सीकर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता में भढ़ाडर स्थित स्वामी केशवानन्द काॅलेज आॅफ आर्ट्स साइंस एंड काॅर्मस काॅलेज के छात्र अंकित सिंह राठौड ने अपनी तीनों प्रतियोगिताओं में 3 स्वर्ण पदक हासिल किया। बाबुलाल ने 1 गोल्ड व 2 सिल्वर मैडल हासिल किये। विष्णु ने 1 गोल्ड व 2 ब्रोंज पदक हासिल किया। महाविद्यालय के छात्रों ने अपने उत्कर्ष प्रदर्शन से अंतरमहाविद्यालय तैराकी चैम्पियनशिप अपने नाम की। संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह ढाका, सहनिदेशक गोपालंिसह ढाका ने विजेता छात्रों को बधाई दी एवं विजेता खिलाडियों को मेडल व चैम्पियनशिप भेंट कर धोद विधायक एवं बोम मेम्बर विश्वविद्यालय एवं स्पोटर््स बोर्ड अध्यक्ष गोवर्धन वर्मा ने शुभकामनाएं दी। संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि छात्र अंकित सिंह राठौड व बाबुलाल अक्टूबर माह में चंढीगढ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शेखावाटी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगें। इस अवसर पर जिला परिषद सस्दय ताराचन्द धायल, सीकर स्वीमिंग फेडरेशन के सचिव रामसिंह सामोता सहित सैकडों की संख्या मे गणमान्यजन एवं खिलाडी मौजुद थे।
|