62 वी जिला स्तरीय 17/19 वर्ष एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो होद खंडेला में आयोजित हो रही थी में केशवानन्द के खिलाडीयो ने 17 वर्ष एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लविश कुमार ने शार्टपुट में स्वर्ण पदक, रोहित राजोतिया ने 100 मीटर में स्वर्ण पदक एवं परमवीर, रोहित राजोतिया, सीताराम व विशाल ने रीले रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वंही राजवीर ने 400 मीटर में रजत पदक, सीताराम ने 800 मीटर में रजत पदक, राजवीर ने लाॅगजम्प में कांस्य पदक व सीताराम ने 1500 मीटर में कांस्य पदक जीतकर 17 वर्ष एथलेटिक्स की चैम्पियशिप केशवानन्द के नाम की। 19 आयु वर्ग में अमन छाबा ने शार्टपुट में स्वर्ण पदक व डिस्कस थ्रो में रजत पदक व अंकित ढाका ने लाॅगजम्प में कांस्य पदक प्राप्त कर केशवानन्द का दबदबा बरकरार रखा। वहीं सीकर जिला खेल स्टेडियम में आयोजित 14 वर्षीय एथलेटिक्स में केशवानन्द के स्नेहिल फेनिन ने 200 मीटर में स्वर्ण पदक व 100 मीटर में कांस्य पदक, साबरमल ने 200, 400 व 600 मीटर में कांस्य पदक, सरिता बावरिया ने 400 व 600 मीटर में कांस्य पदक व रिले रेस बालक वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। 80 मीटर हर्डल में भी केशवानन्द के सुनील धायल ने रजत पदक हासिल किया एवं रनरअप की चैम्पियनशिप प्राप्त की। एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में विजयी रहे खिलाडियांे का संस्थान में पहुॅचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्थाा निदेशक रामनिवास ढाका, चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, टीम इंजार्च उम्मेद सिंह, जुगलकिशोर जांगिड , राकेश सैनी, राहुल ढाका सहित तमाम प्रबंधन से जुडे अधिकारी मौजुद रहे।
|