सीकर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालयी एथेलेटिक्स प्रतियोगिता जो कि सेठ मोतीलाल महाविद्यालय, झुन्झुनूं में 14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक आयोजित हुई में एनएच 52 स्थित केशवानन्द काॅलेज के खिलाडियों ने 1 गोल्ड के साथ 4 कांस्य पदक जीतकर केशवानन्द काॅलेज का परचम लहराया। इस प्रतियोगिता में केशवानन्द के खिलाडी निलम ने 100 मीटर बाधा दौड में गोल्ड व ट्रिपल जम्प में कांस्य पदक, परमवीर सिंह ने 100 मी. दौड व 200 मीटर दौड में कांस्य पदक, सुनील महरिया ने हाफ मैराथन में कांस्य हासिल किया जो संस्थान के लिए बहुत की गर्व की बात है। टीम के संस्थान पहुॅचने पर खिलाडियों का शानदार स्वागत किया व सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक रामनिवास ढाका, सह निदेशक गोपाल सिंह ढाका, चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, कोच महेश नेहरा, राकेश सैनी, रफीक खान, अशोक ढाका सहित स्टाफ व बच्चें उपस्थित रहे।
|